कृषि विभाग कोराव के गोदाम में भारी भ्रष्टाचार सरकारी गेहू सरसों चना की वितरण में भारी लापरवाही छेत्रीय जनता में भारी आक्रोश आम जनता को नहीं मिल पा रहा गेंहू चना पहचान कर वितरण कर रहा गोदाम प्रभारी कोराव में किसी सक्षम अधिकारी को शिकायत सुनने की फुर्सत नहीं जनता में सरकारी बीज के लिए लाईन लगाकर जनता में मचा हुआ है हाहाकार दुर्भाग्य है किसी अधिकारी को इससे नहीं है कोई लेना-देना किसी भी अधिकारी जन मानस की समस्याओं का नहीं है कोई सरोकार छेत्रीय जनता की शिकायत पर समाजसेवी चर्चित सपा नेता छेत्रीय सांसद के करीबी प्रमोद मिश्र पयासी ने इसकी शिकायत करते हुए गंभीरता से जांच करने को कहा है और आम जनता तक सर्व सुलभ तरीके वितरण प्रणाली को स्वच्छ बनाने की बात कही है चिन्हित लोगों से दूर होकर आम जनता तक पहुंचाने की चेतावनी सम्बन्धित गोदाम प्रभारी सहित अधिकारियों को दी है यदि स्थिति मे सुधार नहीं हुआ तो गोदाम में ताला बंद कर प्रभारी को बंधक बनाकर उपजिलाधिकारी के सामने जाँच कराई जाएगी और इस वर्ष में कितना सरकारी बीज आया किसको वितरण किया उसकी ज़न सूचना मांग कर जाँच कराई जाएगी नहीं हुआ समय से सुधार तो होगा आंदोलन सुनने में और शोषल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को माने तो एक पिकअप सरकारी चना लदी गाड़ी एक ब्यक्ति विशेष के यहां उतारी जा रही थी जब वीडियो बना तो विभाग भौचक्का रह गया लोगों का आरोप है वो बेचे जाने को लेकर गोदाम के संबधित लोगो द्वारा भेजा गया था पकड़े जाने पर उसी गांव के प्रधान से लिखवाकर चिट्टी वायरल करा दी गई ईस तरह के तमाम आरोपों से घिरा है सरकारी बीज वितरण गोदाम जिसमे वितरण प्रणाली को लेकर आम जनता सहित समाजसेवी ने कई आरोप लगाए जिसमें सुधार करने की नसीहत दी है बिचौलियों और राजनीतिक रसूख के लोगो का भी भी बोलबाला देखने को मिल रहा हैं जिसकी दबाव में गोदाम प्रभारी द्वारा मानक के विपरित वितरण कर दिया जा रहा है जिससे छेत्रीय मध्यम वर्गीय किसान इसका लाभ पाने से छूट रहे हैं और सरकारी मंशा भी अधूरी होकर भ्रष्टाचार की भेट चढ रही हैं जिम्मेदार अधिकारियों से सख्त कार्यवाही की माँग की गई हैं ।