Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeLatest Newsमौत की दवाई बिक रही नेपाल सीमा क्षेत्र बढ़नी नेपाल बॉर्डर पर...

मौत की दवाई बिक रही नेपाल सीमा क्षेत्र बढ़नी नेपाल बॉर्डर पर सेटिंग की दावों से डॉक्टर लिख रहे हैं पर्ची की दवा इस दवा से अन्य बीमारी के शिकार हो रहे हैं मरीज !

बढ़नी नेपाल सीमा पर बिना पासिंग के हिमाचल चंडीगढ़ की दवाएं जेनेरिक डॉक्टरों की सेटिंग कर खुलेआम बाजार में धडल्ले से बिक रही है

नगर पंचायत बढ़नी में नेपाल सीमा क्षेत्र का जीरो पइंट होने के कारण दवा माफिया का गिरोह जड को जमा कर रखे हैं जो कि बिना पासिंग के दवा सिक्किम और चंडीगढ़ का जेनेरिक कंपनी का गांव देहात में बसे झोलाछाप डॉक्टर ब्लाक मेडिकल स्टोर डॉक्टरों की सेटिंग के द्वारा मौत की दावों को आम गरीब असहाय है ऐसे लोगों को लिखा जाता है जिससे गांव देहात के लोग डॉक्टर के पर्ची लिखे जाने पर मजबूरी बस 1000 की दवाएं लेना पड़ता है नाम ना बताते हुए एक व्यक्ति रिपोर्टर से कहा परिवार को बचाना है तो हमको दवा लेना पड़ेगा बाद में पता चलता है उसे दवा खाने से और बीमारी बढ़ जाता है जिससे लखनऊ जाकर अब उस बीमारी का इलाज करवाते हैं इस गरीब आदमियों का जमा पूंजी खर्च हो जाता है

कई बार सिद्धार्थनगर से सीएमओ के सख्त निर्देश पर दवा माफिया मानते नहीं है मजबूरी वस झोलाछाप डॉक्टर कमीशन AC कूलर के नाम पर इनाम पाने पर सस्ती और खतरनाक दवाई को पर्ची में लिखते हैं बढ़नी नगर पंचायत नेपाल सीमा का बॉर्डर है जिसके कारण दवा माफियाओं का अड्डा बना है सैकड़ो संख्या में मेडिकल स्टोर मेडिकल एजेंसियां ब्लॉक रोड नेपाल बॉर्डर रोड गोला बाजार पुलिस चौकी में एर्द गिर्द गली में भठा मोहल्ला आदि जगहों पर नेपाल के बेंड दवाएं बॉर्डर से तस्करी होती है कुछ मेडिकल एजेंसियां अपने फर्म का बोर्ड न लगाकर घरों से काम करते है देहात क्षेत्र में पचपेड़वा के थारू इलाका में कोहर गड्डी अपने दुकान के स्टॉप के माध्यम से डुप्लीकेट MR बनाकर अधिक कमाने के चक्कर में मौत की दवाई बेच रहे हैं कई बार रिपोर्टरों को मरीज ने बताया कि हमारे पास रुपया नहीं है हम दवा कैसे खरीदें एक गांव में बच्चों को बुखार होने पर डॉक्टर ने ₹800 की दवा लिखते है गरीब आदमी दवा कैसे लें मुख्यमंत्री का कहना है

अच्छी कंपनियों दवा कम MRP रुपए का दावा ही डॉक्टर लिखें तो फिर डॉक्टर को बाज नहीं आते हैं जिसके कारण गांव देहात के मरीज अब लखनऊ की सफर तय कर दिए हैं कई बीमारियां होने के कारण बच्चियों को चेहरे पर दाने खजुली की समस्या भूख ना लगा सर दर्द दवा के रिएक्शन से हो रहा है नेपाल सीमा होने के कारण दूर से भी आकर लोग दवा की एजेंसियां खोल रहे हैं नेपाल सीमा का लाभ उठाकर अपने गोदाम में दवा रखकर दूर दराज क्षेत्र में सप्लाई करते हैं इस दवा की कोई ना टेस्टिंग है कई बार सैंपलिंग होने के कारण सब्जी मंडी का अड्डा मेडिकल स्टोर का हब है जिसके कारण नशीली दवाएं सुबह 6:00 से बेचना शुरू कर देते हैं इर्द-गिर्द जगह पर दवा रखकर नेपालियों को देते हैं सब्जी मंडी का एक व्यक्ति बताया मेडिकल स्टोर वाले पहले से एडवांस रुपया ले लेते हैं दूसरी दुकानों से लाकर दवा दे देते हैं ऐसे ड्रग माफिया बाजारों में पनप रहे हैं मुख्यमंत्री का कहना है जहरीली दवा बेचने वालों को सख्त से सख्त कार्रवाई करें जिम्मेदार अधिकारी मौन है ड्रग माफियाओं से भरपूर पैसा लेने पर गरीब असहाय मारे जाते हैं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments