कोरांव बताते चलें कि मुलायम सिंह यादव के तिथि पर सभी सपाई मिलकर नेता जी कि तिथि को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया और इस खुशी के अवसर पर सपा के यमुनापार अध्यक्ष ने फल वितरित करवाने के बाद सभी लोगों को मिठाई खिलाकर नेता जी कि तिथि को मनाया । ज्ञात हो कि इस अवसर पर सपा के जिला अध्यक्ष के अलावा पप्पू लाल निषाद जी यमुनापार जिला अध्यक्ष गीता भारती यमुनापार महासचिव सुषमा यादव महानगर अध्यक्ष शहर उत्तरीमेजा के विधायक संदीप पटेल जी कोहरा के कार्यकर्ता विकास यादव हकीम लाल बिंद हरिया के विधायक मानसिंह यादव सहित तमाम सपाई कार्यकर्ता लोग मौजूद रहें। रिपोर्टर आकाश कुशवाहा