कदौरा/जालौन, रविवार को नगर के हरिओम गेस्ट हॉउस मे डिस्ट्रिक प्रेस क्लब का चुनाव संरक्षक राजन सेंगर की उपस्तिथ मे सम्पन्न हुआ जिसमे एक बार फिर राजेश गुप्ता पिंटू पत्रकार को नगर इकाई का अध्यक्ष सबकी सहमति से चुना गया इसके बाद अध्यक्ष ने कार्यकारणी का गठन किया गया !
गौरतलब है कि कस्बे के हरि ओम गेस्ट हाउस में डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब नगर इकाई का चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें समस्त साथियो की सहमति से पुनः राजेश गुप्ता को नगर इकाई कदौरा का नगर अध्यक्ष चुना गया,इस दौरान अध्यक्ष का फूल माला पहनाकर स्वागत कर मिष्ठान वितरण किया गया इस दौरान अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि एक बार फिर नगर क्षेत्र के पत्रकार बंधुओ की सहमति मुझको अध्यक्ष घोषित किया गया है,उन्होंने आगे कहा कि मैं अपने समस्त पत्रकार के साथ हर समय उनकी हर समस्या में का निस्तारण करने प्रयास करूंगा और उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलूँगा !
इस दौरान,उपाध्यक्ष अफजाल अहमद,संरक्षक राजन सेंगर,कोषाध्यक्ष चांद खान,महामंत्री शाशक शुक्ला,मंत्री फैसल खान,सचिव पवन शर्मा, सचिव अभिषेक कुमार, सचिव अमित गुप्ता,प्रदीप कुमार,दीनानाथ गुप्ता,राम जी गुप्ता,आदि मौजुद रहे !