जनपद कानपुर नगर घाटमपुर- जय श्री श्याम, जय श्री बालाजी महाराज। परम् आदरणीय बंधुओ , सभी सनातनी श्याम प्रेमियों को अवगत कराते हुए हर्ष हो रहा है कि मां कुष्मांडा श्याम मित्र मंडल ट्रस्ट घाटमपुर के तत्वावधान में श्री खाटू श्याम प्रभु के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में दिनांक 10 नवंबर 2024 दिन रविवार को प्रातः 07 बजे परंपरागत रूप से भव्य ध्वज निशान यात्रा का आयोजन सुनिश्चित हुआ है। जिसमें सभी भक्त श्री श्याम प्रभु के रथ में विराजमान विग्रह के मां कूष्मांडा देवी मंदिर प्रांगण में पूजन के बाद बाबा का गुणगान करके पदयात्रा करते नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए निर्माणाधीन श्री श्याम मंदिर, राहा में निशान अर्पण करेगे। सभी श्याम प्रेमी आयोजन में सम्मिलित होकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करें।