कार्यकर्ता और कोष से होगा पार्टी का विस्तार लोकेश दुबे,,
आज दिनांक 28 / 11./2025, दिन शुक्रवार को शौर्य हॉस्पिटल के प्रांगण में अपना दल एस. की मासिक समीक्षा बैठक अंजू सिंह जी(जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा) की अध्यक्षता में संपन्न हुई! जिसमें पार्टी के बिस्तार पर चर्चा हुई lइस कार्यक्रम में सुशील पांडे जी , डॉ .राममूर्ति सिंह जी, पूर्व छात्र नेता नित्य प्रकाश तिवारी जी, रत्नेश यादव जी ,ज्ञानेंद्र मिश्रा जी, सत्येंद्र पांडे जी, शहजाद जी, आलोक जी, हरीश जी, रामप्रवेश जी, अमित जी, पिंटू प्रसाद जी, राजेश जी ,श्रीमती सोनी जी, संगीता जी ,अमृता जी ,सुमन जी ,मनीष जी, रिहाना जी,रागिनी जी, शिल्पी जी ,पूनम जी, सबा जी ,रानी जी ,कसिदम जी ,एवं अंशु जी ने इस कार्यक्रम में अपना विचार रखते हुए सहयोग दिया l कार्यक्रम की संचालन अपना दल एस के सदस्य लोकेश दूबे ने किया l



