Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeLatest Newsसंतकबीरनगर में छात्रों को साइबर क्राइम से बचाव के लिए किया गया...

संतकबीरनगर में छात्रों को साइबर क्राइम से बचाव के लिए किया गया जागरूक !

संतकबीरनगर, 27 अगस्त 2025।
जनपद संतकबीरनगर में आज पुलिस अधीक्षक श्री संदीप कुमार मीना ने छात्रों को साइबर अपराधों से बचाव के लिए जागरूक किया। यह कार्यक्रम हिन्दुस्तान समाचार पत्र की ओर से विकास भवन के सभागार कक्ष में आयोजित किया गया।

इस दौरान एच.आर. इंटर कॉलेज खलीलाबाद, सिटी पब्लिक स्कूल, जी.आर. एकेडमी देवडाड़ और उदया इंटरनेशनल एकेडमी के छात्र-छात्राओं को डिजिटल अरेस्ट सहित विभिन्न प्रकार के साइबर क्राइम से सतर्क रहने की जानकारी दी गई।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डिजिटल अरेस्ट एक ऑनलाइन धोखाधड़ी है जिसमें साइबर अपराधी खुद को पुलिस, सीबीआई, ईडी, जज, कस्टम या इनकम टैक्स अधिकारी बताकर वीडियो कॉल या अन्य डिजिटल माध्यमों से लोगों को डराते हैं और फिर उनसे व्यक्तिगत जानकारी, ओटीपी या बैंक डिटेल हासिल कर ठगी करते हैं।

उन्होंने छात्रों को एआई वॉयस स्कैम, फिशिंग, डेटिंग एप फ्रॉड, क्यूआर कोड स्कैम, एटीएम व बैंकिंग फ्रॉड, ऑनलाइन ट्रेनिंग व वर्क फ्रॉम होम धोखाधड़ी, नकली फेसबुक आईडी, न्यूड वीडियो कॉल फ्रॉड, फर्जी मोबाइल एप व ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड जैसी ठगी की घटनाओं से भी सतर्क किया।

एसपी ने अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या साइबर फ्रॉड की स्थिति में तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।

इस अवसर पर साइबर थाना के अधिकारी-कर्मचारी, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अध्यापकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments