बरबई से मटौध का मुख्य मार्ग है यहा रोजाना हजारो लोगो का आना जाना लगा रहता है स्कूल के बच्चो बस का आना जाना लगा रहता है पुल क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण आम जन मानस तथा स्कूल के बच्चो तथा किसान नो को पन्द्रह कि लो मीटर चक्कर लगकर बजार कबरई भी जाना पडता है पी डब्लू डि के द्वारा अभी तक कोई भी ध्यान नही आया सयद प्रशासन किसी बडी अनहोनी का इंतजार कर रहा है लोगो के द्वारा जाम लगाकर प्रशासन को बुलाने के लिये जाम लगा रखा है लेकिन अभी तक मौका मे कोई प्रशासन नही आया जिसे गांव वलो का अक्रोश बडता जा रहा है गांव वलो का कहना ह जब तक प्रशासन का कोई अधिकारी नही आता है तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा प्रधान के द्वारा प्रथना -पत्र भी जिला अधिकारी को दिया गया पर अभी तक कोई सुनवाई नही कुछ गांव वलो से बात हुई हसीन अली बाबू अली जमशेर अली काफी लोग मौजूद रहे!