मृतक के परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का लगाया आरोप पुलिस ने शव पोस्टमार्टम भेजा
बिधूना,औरैया हरदू गांव निवासी अपनी पत्नी को लेने ससुराल गए युवक की पैसों के विवाद में ससुरालीजनों द्वारा मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था वहीं उपचार के दौरान उक्त युवक की बीती रात मौत हो गई है। मृतक युवक के परिजनों ने उसके ससुराली जनों पर मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टपार्टम के लिए भेजा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बेला थाना क्षेत्र के ग्राम हरदू निवासी लगभग 35 वर्षीय भाग्य सिंह पुत्र लाखन सिंह की पत्नी नीलू लगभग एक माह पूर्व लगभग डेढ़ लाख रुपये व जेवरात लेकर मायके चली गई थी।
मृतक भाग्य सिंह के पिता लाखन सिंह ने बताया है कि गत 27 जून 2025 को भाग्य सिंह पत्नी को लेने अपनी ससुराल जनपद कन्नौज के ग्राम बक्स पुर्वा गया हुआ था तभी वहां पर किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिस पर उसके ससुर रामाधार सास सुनीता उनके पुत्र व पुत्री नीलम दामाद कप्तान सिंह निवासी कन्नौज आदि ने मिलकर उसके पुत्र भाग्य सिंह की पिटाई की और उसकी बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दी। 29 जून 2025 को उसकी ससुराल वाले भाग्य सिंह को गंभीर हालत में उनके घर पर छोड़ गए जिस पर हम लोग उन्हें तिर्वा मेडिकल कॉलेज ले गए जहां से उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया और वहां पर उपचार के दौरान बीती रात भाग्य सिंह की मौत हो गई। मृतक भाग्य सिंह के परिजनों ने पांच लोगों के विरुद्ध हत्या करने का आरोप लगाया है वहीं मृतक की सास का कहना है कि उसके दामाद ने उसे एक्सीडेंट होने की बात कही थी मारपीट की कोई उसे जानकारी नहीं है। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस में मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।