अजीतमल कोतवाली की हाईवे मोबाइल पर था तैनात
अजीतमल,औरैयाकोतवाली की हाईवे मोबाईल वाहन पर डयूटी कर रहा पीआरडी जवान शुक्रवार को हाईवे पर एक दुर्घटना में घायल हो गया था। जिसका सैफई मिनी पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गयी। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम रूरूआ निवासी निशान सिंह (उम्र 53 वर्ष) पुत्र दीप सिंह कोतवाली अजीतमल में तैनात था जिसकी हाईवे मोबाईल पर डयूटी चल रही थी। शुक्रवार को डयूटी के दौरान शाम करीब आठ बजे कोतवाली क्षेत्र के हाईवे स्थिति लालपुर ओवर ब्रिज के पास अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। घायलावस्था में इलाज के लिये सीएचसी अजीतमल मे भर्ती कराया गया। जहां पर डाक्टर ने गम्भीरवस्था में उसे सैफई रेंफर कर दिया था। उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी।
जवान की मौत की खबर पर उसके घर कोहरम मच गया। मृतक के पुत्र शिवचरण उर्फ गोलू ने बताया कि पिता की सैफई में इलाज के दौरान मौत हो गयी है। इस सम्बन्ध में वरिष्ठ उपनिरिक्षक अमर बहादुर सिंह ने बताया कि पीआरडी जवान जो कोतवाली में तैनात था, वह दुर्घटना में घायल हो गया था। जिसकी इलाज के दौरान सैफई में मृत्यु हो गयी है। तहरीर मिलने पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।