थानों में सीज/ कबाड़ वाहनों के रखे जाने हेतु भूमि का करें चिंहाकंन।
28 जुलाई तक के प्राप्त संदर्भों का गुणवत्ता के साथ 25 जुलाई तक करें संतुष्टि पूर्ण निस्तारण।
औरैया- जिलाधिकारी डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में जूम मीटिंग के माध्यम से समीक्षा करते हुए अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद/ नगर पंचायत को निर्देशित किया कि नगरीय क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था कराते हुए पम्पसेट आदि लगवाना सुनिश्चित करें जिससे समय रहते जल भराव की निकासी सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने थाना परिसर/ बाहरी क्षेत्र में रखे सीज/ कबाड़ वाहनों को यथा स्थान सुरक्षित कराने के लिए थाना क्षेत्र में भूमि चिन्हांकित कर आवंटित करने के निर्देश उप जिलाधिकारी को दिए जिससे वाहनों को रखा जा सके और सीसीटीवी भी लगवाए जाएं।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि विभिन्न मामलों से प्राप्त होने वाले संदर्भों को सूचीबद्ध करते हुए 28 जुलाई तक के उपलब्ध करा दिए गए हैं सभी संबंधित व्यक्तिगत रुचि लेकर दिनांक 25 जुलाई तक गुणवत्ता के साथ संतुष्टि पूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें जिससे जल्दबाजी से बचा जा सके और निस्तारण सही व बेहतर ढंग से हो सके। उन्होंने कहा कि निस्तारण में स्थलीय निरीक्षण, संवाद को सुनिश्चित करें जिससे किसी को कोई शिकायत न रहे और निस्तारण संतुष्टि पूर्ण हो। उन्होंने कहा कि संतुष्टि प्रतिशत बढ़ाते हुए गत माह से इस माह में प्रगति को ऊपर उठाते हुए जनपद की रैंकिंग में बढ़ोत्तरी करें। उन्होंने कहा कि बेला- दिबियापुर रोड पर जगह-जगह गोबर आदि डाला जाता है जिससे आवागमन में बाधा होती है। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि स्थलीय जांच कर संबंधितों को नोटिस जारी कर कार्यवाही करायें। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद /नगर पंचायत को निर्देश दिए कि छुट्टा गोवंशों के कारण कोई घटना/ दुर्घटना होती है तो संबंधित की जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी इसलिए शत प्रतिशत गोवंशों को पकड़वाते हुए गोआश्रय स्थलों में संरक्षित करवाना सुनिश्चित करें।