संतकबीर नगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरैना गांव में एक लग्जरी थार गाड़ी में रहस्यमयी परिस्थितियों में आग लग गई। गाड़ी घर के बाहर खड़ी थी और अचानक आग का गोला बन गई।
स्थानीय लोगों ने जब गाड़ी को जलते देखा तो तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस जांच में जुट गई है। एएसपी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी में संदिग्ध परिस्थिति में आग लगने की सूचना पर मौके पर टीम भेजी गई थी। पीड़ित की तहरीर पर इत्तेफाकिया गाड़ी जलने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आग के कारणों की जांच जारी है।