कानपुर नगर घाटमपुर-
बुधवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री माननीय संदीप सिंह से घाटमपुर विधानसभा विधायक श्रीमती सरोज कुरील जी ने भेंट कर घाटमपुर क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की। मंत्री जी ने स्पष्ट किया कि केवल 50 से कम नामांकन वाले विद्यालयों का ही समायोजन (मर्जर) किया जाएगा, ताकि शिक्षा प्रणाली अधिक प्रभावी बन सके। साथ ही घाटमपुर क्षेत्र के लिए यह भी घोषणा हुई कि तिराहा पट्टी में “मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय” की स्थापना की जाएगी,जिसमें लगभग 1500 छात्र-छात्राएं एक साथ अध्ययन करेंगे। यह विद्यालय हर आधुनिक शैक्षणिक सुविधा से पूर्ण होगा और कक्षा 1 से इंटरमीडिएट तक की शिक्षा एक ही परिसर में उपलब्ध होगी।