बेलहरकला थानाक्षेत्र के गांव 15 वर्षीय भाई ने मोबाइल चलाने के विवाद में 16 वर्षीय बहन के सीने में चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है। बेलहर कला थानाक्षेत्र निवासी फिरोज अहमद ने बताया कि वह दिन में किसी काम से बाहर गए हुए थे। घर पर उनकी पत्नी निलुन्निशा थी। उसने ने बताया कि बेटी सजीरुन्निशा तथा बेटे मोहसिन, समद एक साथ बैठकर मोबाइल देख रहे थे। इसी बीच सजीरुन्निशा का पैर मोहसिन के पैर में लग गया। जिसके बाद दोनों में कहासुनी होने लगी। इसी कहासुनी के दौरान सजीरुन्निशा ने भाई मोहसिन के सिर पर पत्थर से मार दिया। तभी वहां पर आरोपी किशोर भी पहुंच गया, वह अपने हाथ में चाकू लिया था। छीना झपटी के दौरान चाकू सजीबुन्निशा के सीने में लग गया।
इससे वह बुरी तरह से घायल हो गई। घायलावस्था में परिजनों ने गांव के लोगों की सहायता से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांथा पहुंचाया। चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। वहीं अस्पताल के स्टाफ ने इस घटना की जानकारी बेलहरकला थाने की पुलिस को दे दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पर पहुंच गई। आठ भाई बहनों में तीसरे नंबर पर थी सजीरुन्निशा बताया जाता है कि सजीरुन्निशा के पिता फिरोज की कुल आठ संतानें हैं। इनमें से चार बेटे तथा चार बेटियां हैं। इनमें से अभी तक केवल एक बेटे की शादी हुई है। बाकी अन्य किसी की शादी नहीं हुई थी। सजीरुन्निशा बेटे-बेटियों में तीसरे नंबर पर थी।