संतकबीरनगर । जनपद के खलीलाबाद शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय राज ग्लोबल एकेडमी के विद्यार्थी अभय सिंह का बास्केटबॉल प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ। अभय सिंह 11वीं कक्षा के छात्र हैं जो बस्ती जिले में हुए जिला स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता 3×3 प्रतियोगिता में विजय प्राप्त किए तथा लखनऊ, हजरतगंज में राज्य स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता इंटरनेशनल बास्केटबॉल फेडरेशन 3×3 प्रतियोगिता में विजय प्राप्त करने के बाद राष्ट्रीय स्तर पर 3×3 प्रतियोगिता में चयन हुआ। राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने के बाद सोमवार को राज ग्लोबल एकेडमी में छात्र अभय सिंह का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या सोसी जैकब ने बताया कि खेल वह विधा है जिसमें शारीरिक व मानसिक विकास के साथ-साथ संपूर्ण विकास संभव है। विद्यालय के प्रबंध निदेशक राजेश्वर सिंह ने अपने संदेश में कहा कि खेलना आपके मस्तिष्क के लिए सीखने का पसंदीदा तरीका है। राष्ट्रीय स्तर पर एकेडमी के छात्र का चयन होना एकेडमी के लिए गर्व की बात है। और यह एकेडमी में गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण का प्रमाण है। एकेडमी के खेल अध्यापक वीरेंद्र कुमार ने कहा कि अगर जीवन एक खेल है तो अच्छा खेल खेलो। विद्यालय में हुए सम्मान समारोह के अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य शिवम बथवाल तथा सभी अध्यापक गण व छात्र गण उपस्थित रहे।