मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित में शासन की ओर मूंगफली और तिल्ली बाहुल्य क्षेत्रों के लिए आया निःशुल्क बीज विकासखंड मिश्रित में तैनात बीज भंडार प्रभारी महेन्द्र व्दारा निःशुल्क कतई नही दिया जा रहा है । यहां पर तैनात बीज भंडार प्रभारी व्दारा यह कहा जाता है । कि जो बीज निःशुल्क आया था । वह समाप्त हो चुका है । जब कि मूंगफली के बीज हेतु उच्च प्रशासन से ग्राम पंचायते चयनित की गई थी । फिर भी यहां पर तैनात गोदाम प्रभारी ने उनको निःशुल्क मूंगफली व तिल्ली का बीज प्रदान नही किया है । यहां के सभी किसानो ने कृषि जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग की है । आपको बता दें कि मूंगफली और तिल्ली हेतु चयनित ग्राम पंचायत बरेठी के किसान के किसान एक बाबा जी आए थे । परन्तु गोदाम प्रभारी ने उनसे अंगूठा लगवा लिया ।
और यह कहकर उन्हे वहां से चलता कर दिया कि जब आपका अंगूठा जिले से बेरीफाई हो जाएगा तब आपको हम बीज प्रदान करेगे । जब सारा सिस्टम आनलाइन है । तो जिले से अंगूठा बेरीफाई होने का क्या सवाल है । यहां किसानों के बीच एक सवाल बना हुआ है । यहां के क्षेत्रीय किसानो ने प्रदेश शासन व जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए मांमले की निष्पक्ष जांच कराकर बीज भंडार के गोदाम प्रभारी के बिरुध्द कार्यवाही करने की मांग की है ।