विधानसभा सलेमपुर के भरौली स्थित दलित बस्ती में राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम का जन्मदिन मनाया गया। जहाँ महिलाओ एवं बच्चो की भारी भीड़ मंत्री जी का जन्मदिन मनाने के लिए एकत्रित हो गयी। कार्यक्रम में दलित महिला द्वारा केक काटकर बस्ती के सभी महिला,पुरुष और बच्चों को मिठाई खिलाई गई। उनलोगो ने माननीय राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम जी को जन्मदिन की आत्मीय बधाई देते हुए ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य, सुदीर्थ और यशस्वी जीवन कामना की।साथ ही वृक्षारोपण भी किया गया। भाजपा नेता अवधेश यादव ने कहा कि भाजपा का मूल मंत्र है सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास इस मूल मंत्र को ध्यान मे रखते हुए आज दलित बस्ती मे केक काटकर राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम का जन्मदिन मनाया गया है।
जिला मिडिया प्रभारी किसान मोर्चा अजय दूबे वत्स ने कहा कि राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने अपने वर्तमान कार्यकाल में गांव को सड़कों से जोड़कर ग्रामीणों सुविधा प्रदान की है। उन्होंने सड़कों का जाल बिछाकर ऐतिहासिक कार्य किया है। विधानसभा सलेमपुर मे भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार ने तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं चलाकर समाज के प्रत्येक वर्ग को राहत प्रदान किया है उक्त अवसर पर आदित्य पटेल, अमित गुप्ता, दिलीप विधान, फैज आलम, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।