लार :- थाना क्षेत्र लार गांधी मोड़ के समीप अपाची सवार श्रवण गोंड पुत्र मोतीचंद गोंड निवासी रक्सा लार अपने मामा के यहां बहियारी जा रहे थे कि अपने मामा के यहां बहियारी से ही आ रहे आयुष कुशवाहा पुत्र राकेश कुशवाहा 17 साल स्कूटी पर अपनी बहन अनुष्का निवासी तारा कुंडावल के साथ आ रहा था की रस्ते में गांधी मोड़ के पास दोनों वाहनों में भिड़ंत लार के गांधी मोड़ राजा ट्रेडर्स के सामने हो गई। जिसमे स्कूटी सवार भाई बहन व अपाची सवार जख्मी हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगो की मदद से पास में ही मानस अस्पताल में इलाज करा कर फिर उन्हें एम्बुलेंस की सहायता से सी. एच. सी. लार पहुचाया गया।जहां इनकी स्थिति ठीक बताई जा रही है।