खलियारी (सोनभद्र) यूपी बिहार के बार्डर पर लोक निर्माण विभाग के द्वारा कुछ वर्ष पुर्व में बनवाया गया स्वागत द्वार एक वर्ष बीतते ही स्वागत द्वार के स्लोगन के कुछ शब्द टूट कर बिखर कर मजा किया स्लोगन बन गया है।
यूपी बिहार बार्डर पर स्थित मांची थाना क्षेत्र के उजरिया गांव के पास लोक निर्माण विभाग द्वारा लाखों कि लागत से प्रवेश द्वार का निमार्ण कराया गया है प्रवेश द्वार पर स्वागत और धन्यवाद का स्लोगन की लिखावट स्टीत से किया गया था लेकिन प्रवेश द्वार पर लिखा स्लोगन के कई शब्द हवा के छोके से उखड़ गये है जिसके कारण स्वागत और धन्यवाद स्लोगन को लोग पढ़ पढकर मजाक उड़ा रहे। इसपर विभाग के किसी भी अधिकारीयों का ध्यान नहीं पड़ रहा
क्षेत्रीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग से शिकायत किया गया लेकिन किसी भी अधिकारी ने इसकी जांच करा कर प्रवेश द्वार में लिखे स्वागत और धन्यवाद स्लोगन को शुध्द कराऐ जाने कि कोशिश नहीं किया जिसके वजह से यूपी और बिहार के आने जाने वाले लोगों में यह चर्चा का विषय बना रहता है कि क्या इस बाड़ पर बना स्वागत द्वार पर किसी का ध्यान नहीं पड़ रहा जिससे कि इसको सही करा दिया जाएगा