Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeLatest Newsभारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत का बुलंदशहर स्थित राजेबाबू पार्क...

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत का बुलंदशहर स्थित राजेबाबू पार्क में की गई सम्पन्न।

बुलंदशहर
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत का मंगलवार को बुलंदशहर स्थित राज्य बाबू पार्क में संपन्न की गई। पंचायत के मुख्य अतिथि चौधरी मांगेराम त्यागी तथा उनके सहयोगी साथी जिला अध्यक्ष लोकेश ठाकुर, युवा जिला अध्यक्ष ठाकुर शैलेंद्र आर्य, तथा जिला प्रभारी चौधरी धर्मवीर उर्फ गुड्डू प्रधान तथा एनसीआर महासचिव बिल्लू चौधरी आदि ने पंचायत में शिकरत की, पंचायत का मुद्दा जंगल वाली बिजली को 7 घंटे से बढ़कर 10 घंटे एक साथ दी जाए तथा आवारा पशुओं से निजात दिलाना, संगठन विस्तार तथा भविष्य में स्याना तहसील ,अनूपशहर तहसील, खुर्जा तहसील, सिकंदराबाद तहसील पर आंदोलन हेतु रूपरेखा बनाई गई तथा किसानों का अधिकारियों द्वारा शोषण तथा किसान मजदूरों की पेंडिंग समस्याएं आदि को लेकर मंथन किया गया।


मासिक पंचायत को संबोधित करते हुए वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी मांगेराम त्यागी ने कहा कि प्रदेश के किसानों का आवारा पशुओं तथा बिजली कटौती , तहसीलों में व्याप्त भ्रष्टाचार आदि के द्वारा किसानों का साथ शोषण किया जा रहा है जो बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा बहुत जल्द जिले की सभी तहसीलों पर आंदोलन किया जाएगा।
युवा जिला अध्यक्ष ठाकुर शैलेंद्र आर्य ने कहा कि तहसील प्रशासन स्याना ने 19 मई को ट्रैक्टर मार्च व धरना प्रदर्शन के दौरान किसानों से कहे वादे पूरे नहीं किए हैं उन्होंने वादा खिलाफी की है बहुत जल्द तहसील में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। उसके बाद सभी किसान जुलूस के रूप में एकत्र होकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट मेंन गेट पर पहुंचकर जिला अधिकारी के नाम ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सोपा किसानों ने की जोरदार नारेबाजी।


पंचायत में उपस्थित:-व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष इस्तर चौधरी, प्रदेश सचिव राधेश्याम तोमर, जिला महासचिव पंडित नीरज शर्मा लड़ाना, हीरा शर्मा, रवि प्रधान लडाना, कपिल नगर, प्रदीप गौड़, यशपाल चौधरी, सावेज खान, लाल सिंह राणा, नरेश कुमार शर्मा, आलोक राठी, जगबीर चौधरी, बिंदु जाटव, जगबीर भाटी, जगपाल सिंह, जितेंद्र शर्मा ,प्रवीण दुबे, उदयपाल सिंह ,शिवम चौहान , फूल सिंह सैनी, पुष्कर चौहान, संजय गुर्जर ,मोहित वर्मा, इरफान पहलवान, अदनान खान, इरफान भवन ,सरफराज अल्वी ,कैलाश भक्तमाल गौतम, अमित विधूड़ी ,विजय सिंह सैनी, के प्रसाद सिंह सैनी, अनूपेंद्र शर्मा , सोरनलाल शर्मा, ठाकुर केपी सिंह,आदि सैकड़ो से भी ज्यादा किसान शामिल रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments