बुधवार को जिले के सभी थानों मेंहदावल,धर्मसिंहवा,बखिरा,खलीलाबाद,धनघटा, की संयुक्त कार्रवाई में कोई 26 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर संदीप कुमार मीना ने बताया कि NBW वांछित/ वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए 26 वारंटी गिरफ्तार किए गए है।
अभियान की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी । खलीलाबाद पुलिस ने चार वारंटी,मेंहदावल पुलिस ने पांच वारंटी,धनघटा पुलिस ने चौदह वारंटी,बखिरा पुलिस ने तीन वारंटी गिरफ्तार किया इस प्रकार कुल 26 वारंटी गिरफ्तार किए गए जहां पर दस वारंटी को गिरफ्तार करने के बाद रिकॉल पर छोड़ा गया ।