Sonam Raghuvanshi Plan B इंदौर की सोनम ने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश मेघालय में रची। पुलिस के अनुसार सोनम ने सुपारी किलर्स बुलाए और प्लान बी के तौर पर सेल्फी के बहाने राजा को पहाड़ी से धक्का देने की योजना बनाई। सोनम शिलांग में ऐसी जगह तलाश रही थी जहां से धक्का दिया जा सके। पुलिस सोनम और अन्य आरोपियों को मेघालय ले जा रही है।