डॉ श्री अभिषेक महाजन पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में एवं श्री प्रसान्त कुमार प्रसाद अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में व श्री सुजीत राय क्षेत्राधिकारी महोदय शोहरतगढ के कुशल पर्वेक्षण में एवं श्री गौरव सिंह प्रभारी निरीक्षक महोदय थाना ढेबरुआ के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे वांछित/वारण्टी अभियान के तहत आज दिनांक 03.06.2025 को मा0 न्याया0 द्वारा निर्गत NBW *न्याया0 सीजेएम सि0नगर वाद सं0 703/22 धारा 138 एनआई एक्ट दुर्गेश बनाम रजनीश व न्याय0 सीजेएम सि0 नगर वाद सं0 414/2000 धारा 7/16 पी0एफ0ए0 अधि0 02 नफर सा0 कस्बा बढनी थाना ढेबरुआ जनपद सि0नगर से समय 10.15 बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार वारण्टी का विवरणः-
- रजनीश जयसवाल पुत्र कैलासनाथ जायसवाल निवासी ग्राम वार्ड न0 3 लोहियानगर समय माता मन्दिर के पास बढनी थाना ढेबरुआ जनपद सि0नगर
- अजय कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम बढनी बाजार थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः- - उ0नि0 श्री अनिरुद्ध सिंह – थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर।
- हे0का0 दहारी यादव – थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
- का0 शिव कुमार यादव – थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर। से समय 10.15 बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।