महुली-नाथनगर मार्ग पर अलीनगर गांव के निबियहवा मोड़ के पास शुक्रवार को एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। एक ट्रैक्टर और कार की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर सड़क किनारे पलट गया।
हादसे में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े लोडर ई-रिक्शा से जा टकराई। इस टक्कर से ई-रिक्शा भी पलट गया। दुर्घटना के दौरान घर के सामने कुर्सी पर बैठी एक महिला भी चपेट में आ गई और घायल हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक दुर्घटनाग्रस्त वाहनों के चालक और सवारी मौके से फरार हो चुके थे। इस कारण अन्य घायलों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई।