Friday, August 29, 2025
spot_img
HomeLatest Newsराज्य महिला आयोग की सदस्य की अध्यक्षता में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का...

राज्य महिला आयोग की सदस्य की अध्यक्षता में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का किया गया आयोजन !

27 प्रकरणों में से 8 का मौके पर निस्तारण, संबंधित विभागों को दिए आवश्यक निर्देश

देवरिया,,मा. सदस्य, राज्य महिला आयोग, श्रीमती ऋतु शाही की अध्यक्षता में आज वीवीआईपी गेस्ट हाउस, निरीक्षण भवन के मीटिंग हॉल में महिलाओं से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम, समीक्षा बैठक तथा महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान मा. सदस्य ने सभी विभागीय अधिकारियों से महिला कल्याण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि अधिक से अधिक पात्र महिलाओं को इन योजनाओं से लाभान्वित किया जाए।
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कुल 27 प्रकरण प्रस्तुत किए गए, जिनमें से 07 प्रकरण घरेलू हिंसा से संबंधित थे, जबकि 01 प्रकरण विद्युत संयोजन से जुड़ा हुआ था। इन 08 मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इसके अतिरिक्त, 10 प्रकरणों में काउंसलिंग की आवश्यकता पाए जाने पर वन स्टॉप सेंटर को निर्देशित किया गया कि वे पीड़ित महिलाओं की समुचित काउंसलिंग कर मामलों का समाधान सुनिश्चित करें। शेष 09 प्रकरणों को संबंधित थानों को अग्रसारित करते हुए त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
कार्यक्रम में जिला परिवीक्षा अधिकारी अनिल कुमार सोनकर, जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर, श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुश्री शशि, क्षेत्राधिकारी देवरिया, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, एबीएसए देवरिया सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। वन स्टॉप सेंटर से प्रबंधक श्रीमती नीतू भारती एवं मनोवैज्ञानिक श्रीमती मीनू जायसवाल भी मौजूद थीं।
कार्यक्रम के उपरांत श्रीमती ऋतु शाही ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, बरहज का निरीक्षण भी किया तथा विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments