तीन माह में ही बन गए जगह जगह गढ्ढे, जल जमाव से कीचड़ राहगीरों को परेशानी
सोनभद्र चतरा ब्लॉक के अंतर्गत चतरा से तेलंग प्रधानमंत्री सड़क से सियारिया तक लगभग 4 किमी सड़क पर पेंटिंग का कार्य लोक निर्माण विभाग -2 के द्वारा कराया गया है लगभग तीन माह पहले बनी सड़क ने भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है रोड पर जगह जगह गढ्ढे हो गए है गड्ढों में पानी का जमाव होने से रोड पर कीचड़ पसर गया है जिससे आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बाईक सवार लोगों को फिसलन भरे रास्ते से गुजरने में डर लग रहा है।
क्षेत्रीय ग्रामीणों ने बताया कि जब सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा था उस समय ठेकेदार द्वारा मानक की धज्जियां उड़ाई जा रही थी कहने के बावजूद भी मानक के विपरीत सड़क का निर्माण कार्य कराया गया रोड पर पड़ी धूल को अच्छी तरह से साफ किए बिना कम मात्रा में तारकोल डालकर हल्की गिट्टी छिड़ककर पेंटिंग कर दी गई टूटे हुए रोड पर सोलंग डालकर बिना पानी छिड़काव किए ही उस पर पेंटिंग कर दिया गया जिसका परिणाम है की जगह जगह सड़क उखड़ गई और गड्ढे बन गए जो हल्की ही बरसात में पीडब्ल्यूडी की गुणवत्ता पूर्ण सड़क निर्माण की पोल खोल दी है। जल जमाव और कीचड़ युक्त रास्ते से आने जाने वाले बाईक सवार तथा पैदल राहगीरों को परेशानी हो रही है।
क्षेत्रीय लोगों ने जिलाधिकारी सोनभद्र का ध्यान आकृष्ट कराते हुए संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।