जनपद बहराइच जरवल ब्लॉक के कैसरगंज के अंतर्गत ग्राम कटका मरौठा में कटका धाम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम कटका के महंत श्री श्री सत्यव्रत दास महंत जी के द्वारा सुरु हुआ
और कलश यात्रा भी निकाला गया और इस कलश यात्रा में दूर-दूर से भक्त गण आए हुए तथा अनेक भक्तगण मौजूद रहे और कटका धाम में स्थित सरयू नदी से ही जल भर कर मंदिरों की परिक्रमा किया गया और विद्वान पंडितों के द्वारा पूजन अर्चना का कार्य सुरु हुआ…!!
कटका धाम मंदिर के महंत श्री सत्यव्रत दास महंत वर्तमान में सदस्य जिला पंचायत भी है. कार्यकर्म 9 दिनो तक चलेगा तथा बहुत से भक्त गाणो का आने का सिलसिला जारी है यह कार्यकर्म कटका धाम मन्दिर के महंत श्री सत्यब्रत दास की देख रेख में चल रहा है