Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeLatest Newsजेसीबी से उखाड़ दी सड़क ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन !

जेसीबी से उखाड़ दी सड़क ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन !

ग्रामीणों में आक्रोश रायपुर थाने में दी लिखित तहरीर,दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग

सोनभद्र /रायपुर थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत रईयां में मेन रोड़ से रामचरन के खेत तक वर्ष 2002 में मनरेगा से चक रोड़ का निर्माण किया गया था उसी रास्ते से लोगों का आवा गमन हो रहा था उसी रोड़ पर इस वर्ष भी मनरेगा के द्वारा मिट्टी डाली जा रही थी और कुछ दुर तक मिट्टी डाल भी दिया गया था उसी गांव के कुछ लोगों के द्वारा रात्रि में जेसीबी मशीन से बनी बनाई सड़क को खोद दिया गया जिसके चलते उस रोड़ से लोगों का आवा मगन बाधित हो गया है रोड़ खोदते समय हर खर नल जल योजना कि पाईप भी तोड़ दिया गया जब सुबह लोगों के द्वारा यह सब देख कर हैरान रह गए अब लोगों के पास आने जाने का कोई रास्ता ही नहीं बचा फिर ग्रामिणों में उसी रोड़ पर आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया और मांग किया की जिसने भी रात्रि का लाभ उठा ते हुए रोड़ को जेसीबी से उखाड़ कर रोड़ को अवरोध किया है उसके उपर कठोर कार्यवाही हो ग्रामीण रामदेव व लालबहादुर ने बताया कि रोड़ उखाड़ने कि सुचना लिखित में रायपुर थाना पर भी दे दिया गया है हम लोगों को आने जाने के लिए मात्र एक यही सड़क थी उसको भी उखाड़ दिया गया अब हम लोगों के पास कोई और रास्ता नहीं है ग्राम प्रधान विजय पटेल ने बताया कि यह सड़क पहले से ही बनी हुई थी उसी पर मनरेगा के द्वारा मिट्टी का कार्य किया जा रहा था ताकि लोगों को अच्छी सड़क मिल जाए लेकिन कुछ लोगों के द्वारा सड़क उखाड़ दिया गया है जिसकी सुचना उच्च अधिकारियों को दे दिया गया है


वहीं प्रदर्शन करने वालों का कहना है कि सड़क को तत्काल बनवाने के साथ साथ पानी के पाइप को भी तत्काल बनाया जाए जिससे कि यहां क लोगों को पीने के लिए पानी मिल सके और हम सभी लोग जिला धिकारी महोदय सोनभद्र से यह मांग करते हैं कि सरकारी सड़क को उखाड़ ने वाले लोगों के उपर तत्काल कार्रवाई करते हुए इस सड़क को बनवाने के लिए आदेश जारी करें जिससे कि हम सभी लोगों को आने जाने के लिए रोड़ मिल सके प्रदर्शन करने वाले लोग जलेश्वरी जयप्रकाश कृष्ण कुमार बुल्लू निर्मला देवी विजिया पुतरा जी सुनिता देवी मौजूद थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments