Thursday, October 16, 2025
spot_img
HomeLatest Newsसही दिशा में चलने से मंज़िल मिलेगी !

सही दिशा में चलने से मंज़िल मिलेगी !

बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड, चीनी मिल में स्थित बजाज देवालय में छ: दिवसीय स्थापत्य वास्तु कथा ज्ञान यज्ञ के अंतिम दिवस के उद्बोधन में आचार्य सुशील बलूनी ने मनु, ध्रुव,राजा अंग, महराज पृथु, दुराचारी राजकुमार बेन तथा महाराज पृथु की कथाएं विस्तार पूर्वक सुनाई। आज आचार्य जी ने उत्तर भारत में क्यो गणपति जी की मूर्ति विसर्जित नहीं करनी चाहिये व पर्व-उत्सवों जैसे की नवरात्रि आदि में हमें क्या अचार संहिता का पालन करना है, कैसे प्रकृति को सुध रखना है इसपर विस्तार से चर्चा की।
श्री बलूनी ने कहा भारत में जन्मी वास्तु विद्या को आज समाज ने भुला सा दिया है। यह विद्या मनुष्य के जीवन में सुख समृद्धि शांति यश एवं कीर्ति प्रदान करती है, यदि जन सामान्य को सुखी रहना है तो हमें वास्तविक विज्ञान के नियम सिद्धांतों का बारीकी से अध्ययन कर आत्मसात करना होगा ।
इस अवसर पर आचार्य सुशील बलूनी जी द्वारा इस आयोजन में उपस्थित सभी श्रोतागणों का आभार प्रकट किया गया ।
युनिट हेड शुगर विवेक कुमार तिवारी, डिस्टलरी डिविजन युनिट हेड मिहिर कुमार नायर, जोनल हेड एचआर नरेंद्र कुमार शुक्ला, श्रवण कुमार चौहान, केपी सिंह, हरीश सिंह , संदीप कुमार खोखर, राजीव शर्मा, गगन कुमार पांडे सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय किसान क्षेत्रीय किसान एवं उनके परिवार जनों ने भाग लिया।आचार्य सुशील बलूनी जी ने स्थानीय विद्यालयों के बच्चों का को स्मृति चिन्ह भी भेंट किये क्यों उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।आज शुक्रवार को स्थापत्य एवं वास्तु ज्ञान यज्ञ की कथा का समापन हुआ । कल बुधवार को श्रीमद् भगवद यज्ञ की पूर्णाहुति होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments