संतकबीरनगर। मातृत्व के स्नेह और त्याग को समर्पित इस विशेष दिन को प्रेमा एजुकेशन एकेडमी में बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. विदुषी राय जी रहीं जिनकी गरिमामयी उपस्थिति ने इस समारोह को खास बना दिया।
इस अवसर पर प्रेमा एजुकेशनल विद्यालय के बच्चों की माताओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया — किसी ने मातृत्व मधुर गीतों से समां बांधा, तो किसी ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया। मनोरंजक खेलों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने पूरे माहौल को हर्षोल्लास और उत्साह से भर दिया।
यह सम्पूर्ण आयोजन विद्यालय की एम.डी. श्रीमती अंजना राय जी के मार्गदर्शन एवं निरीक्षण में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
यह दिन न सिर्फ माताओं के प्रति हमारे आदर और प्रेम को प्रकट करने का अवसर था, बल्कि एक ऐसा पल भी बना जिसे हम सब लंबे समय तक याद रखेंगे।एम डी अंजना पाण्डेय ने कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाली माताओं को सम्मानित किया और धन्यवाद दिया।