Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeLatest Newsभाटपार रानी बडौदा युपी बैंक में शाखा प्रबंधक एवं फील्ड अफसर की...

भाटपार रानी बडौदा युपी बैंक में शाखा प्रबंधक एवं फील्ड अफसर की मिली भगत से बैंक बना दलाली का अड्डा !

भाटपार रानी देवरिया भाटपार रानी उप नगर स्थित बडौदायुपी बैंक शाखा प्रबंधक एवं फील्ड अफसर की मिली भगत से बैंक बना दलालों का अड्डा बडौदा युपीबैंक मैं यदि कोई भी कार्य बैंक संबंधित लोन अथवा अन्य कार्य के लिए शाखा प्रबंधक व फील्ड अक्सर ने बैंक के अंदर प्राइवेट कर्मचारी मौजूद रहते हैं जो ₹10 से लेकर हजारों रुपए की दलाली करने के लिए अलग-अलग व्यक्ति वहां तैनात है कुछ लोग बैंक के अंदर है और कुछ बाहर तैनात रहते हैंजो बैंक के कर्मचारी नहीं है तो किस अधिकार से वह बैंक के हर फाइलों को देखते हैं एवं बैंक का कार्य भी करते हैं यह अधिकार उनको शाखा प्रबंधक एवं फील्ड अफसर द्वारा धन उगाई करने के लिए तैनात है जो बैंक के अंदर कुछ लोग और कुछ बैंक के बाहर यह दलाल सक्रिय है आखिर बिना संरक्षण के और बिना मर्जी के आखिर यह दलाल बैंक के अंदर जैसे कि लगता है कि यह बैंक के कर्मचारी हैं लेकिन वास्तविकता यह है की शाखा प्रबंधक एवं फील्ड अफसर के द्वारा रखे गए यह दलाल है जो धन उगाई करते हैं इनको संरक्षण भाटपार रानी के शाखा प्रबंधक एवं फील्ड ऑफिसरद्वारा मिलता है

व्यापार मंडल के तहसील मीडिया प्रभारी एवं पत्रकार चंदन कुमार गुप्ता ने कुछ व्यापारियों की पीड़ा सुनी और बैंक में जाकर देखा जहां मौजूद रहे दलालों की कतार इस संदर्भ में पत्रकार चंदन कुमार गुप्ता ने जिलाधिकारी देवरिया एलडीएम देवरिया वह आरबीआई को एक लिखित पत्र भेज कर बैंक में महीना दिन का सीसीटीवी पुटेज चेक किया जाए जिससे शीशे की तरह साफ हो जाएगा की शाखा प्रबंधक एवंफील्ड अक्सर बैंक में किस प्रकार की धाधली मचाए हुए हैं पूरे महीने का फुटेज यदि जांच करें अधिकारी तो सारे मामले सामने आ जाएंगे ग्रामीण क्षेत्र के भोली भाली जनता को किसी भी प्रकार का ऋण लेना हो तो बैंक के कर्मचारी नहीं या अधिकारी नहीं बल्कि दलाल जो बैंक में है वह सारा नियम समझाते हैंजनता को यदि बैंक से 2 लाख का लोन लेना हो तो कम से कम 10% दलालों की मांग होती है लगभग 2 लाख में लोन लेने के लिए 10% तक दलालों के हाथ में पहले पैसा लेने के बाद कार्य किया जाता है और यदि पैसे देने में देरी होती है तो दलाल कहते हैं कार्य हो नहीं पाएगा जनता को पूरी तरह से लूटने का कार्य करते हैं बैंक में रखे गए प्राइवेट कर्मचारी बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की निष्पक्ष जांच करें उच्च अधिकारी बैंक के इस रवैया से भाटपार रानी के अधिकांश व्यापारी अन्य बैंकों में अपना खाता खोल लिए है इस बैंक में भी उनका खाता है लेकिन लेनदेन यहां से नहीं करते बहुत ही कम क्योंकि उन लोगों को काफी असुविधा होती है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments