कस्बा पनवाड़ी के मैन बाजार में श्री हनुमान शक्ति जागरण सुंदरकांड समिति के द्वारा समिति के संस्थापक सदस्य घनश्याम प्रजापति एवं परमेश्वरी दयाल नायक की श्रद्धांजलि का कार्यक्रम किया गया श्रद्धांजलि कार्यक्रम के मौके पर भव्य जवाबी कीर्तन का आयोजन किया गया
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती का दीप प्रचलित एवं गणेश पूजन माल्यार्पण के साथ समाजसेवी राजू मिश्रा एवं निर्दोष दीक्षित के द्वारा किया गया इसी के साथ प्रधान पनवाड़ी संजय द्विवेदी एवं निर्दोष दीक्षित राजू मिश्रा के द्वारा सुंदरकांड समिति के सदस्य एवं आए हुए कलाकारों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम की शुरुआत नैगाव छतरपुर से आई महिला कलाकार कमलेश्वरी कंचन के द्वारा की गई तो मुकेश मृदुल उरई जालौन के द्वारा पूरी रात जवाबी सवाल का दौर जारी रहा
कार्यक्रम बड़ी संख्या में कीर्तन प्रेमी रात भर कीर्तन का आनंद लेते हुए झूमते नजर आए एवं दोनों कलाकारों का उत्साह वर्धन करने के लिए पुरस्कार देते रहे इस मौके पर समाजसेविका निधि त्रिपाठी मेव लाल गुप्ता, श्री प्रकाश मिश्रा, प्रधान पनवाड़ी संजय द्विवेदी, डॉ विपिन मिश्रा उपेंद्र द्विवेदी बृजनंदन सुल्लेरे , राजेश पाठक अनिल नायक रितु प्रजापत माइकल गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता कटोरी महाराज सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे