संत कबीर नगर,,
भारतीय जनता पार्टी संतकबीरनगर द्वारा बाबा साहेब की जयंती आज बूथों पर मनाया गया !जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों के क्रम में आज मेंहदावल पश्चिमी मण्डल के ग्राम #बड़हरा में भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष नीतू सिंह मौजूद रही।
बड़हरा में आम जनमानस और भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग से बाबा साहेब #डाक्टरभीमरावरामजी_अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर नीतू सिंह ने माल्यार्पण कर बाबा साहेब की जंयती को बड़े ही धूमधाम से मनाया ।
नीतू सिंह द्वारा सामूहिक रूप से संविधान के उद्देशिका का वाचन किया गया। बाबा साहेब के विचार शोषित ,वंचितों का कल्याण ,समानता के अधिकार को आत्मसात करने के संकल्प के साथ भाजपा आगे बढ़ रही है। मोदी जी बाबा साहेब के विचारों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहें हैं।