Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeBreaking Newsसिलोखरा ठाकुर बस्ती के पास झाड़ियों में नवजात शिशु मिलनें से हडकंप।

सिलोखरा ठाकुर बस्ती के पास झाड़ियों में नवजात शिशु मिलनें से हडकंप।

बहरिया पुलिस नें चाइल्ड केयर कमेटी को सौंप।

बहरिया थाना क्षेत्र के चौकी सिकंदरा अंतर्गत सिलोखरा ठाकुर बस्ती के पास झाड़ियों में नग्न अवस्था में नवजात शिशु मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बता दें कि सिलोखरा ठाकुर बस्ती के पास झाड़ियों में नग्न अवस्था में एक नवजात शिशु को फेंक दिया गया था। दोपहर में ग्रामीणों द्वारा नवजात शिशु की रोने की आवाज सुनकर जब झाड़ियां के पास पहुंचे तो देखा कि एक नवजात शिशु नग्न अवस्था में झाड़ियां में फेंका गया है जो जोर-जोर से रो रही थी।
धीरे-धीरे यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। धीरे-धीरे सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गये। किसी नें इसकी सूचना बहरिया पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक अमित कुमार सिंह, विराट मिश्र, महिला उप निरीक्षक रश्मि विश्वकर्मा, हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार, कॉन्स्टेबल धीरज मिश्र, कांस्टेबल मयंक नें नवजात शिशु को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरिया (मैलहा) भेजा । जहां उसका इलाज चल रहा है। बहरिया पुलिस ने चाइल्ड केयर सेंटर को सूचना दी थी जहाँ से विनोद कुमार चाइल्ड हेल्पलाइन पर्यवेक्षक खुल्दाबाद व महिला कांस्टेबल मानती चौहान को द्वारा चाइल्ड वेल्ड केयर कमेटी को सौंप दिया गया खबर लिखें जानें तक  बच्ची जीवित थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments