मुख्य विकाश अधिकारी जयकेश की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई जहां पर जिले में जिले की तमाम समस्याओं तथा जिले के विकास साबंधित बातों पर विचार विमर्श किया गया । जिला पंचायत सन्त कबीर नगर के बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलराम यादव जी और सन्त कबीर नगर के मा० सांसद श्री लक्ष्मीकान्त उर्फ पप्पू निषाद और मा० विधायक अंकुर राज तिवारी व गणेश चौहान तथा विधायक अनिल त्रिपाठी उपस्थित रहे।
बैठक में प्रमुखरूप से मुख्यविकास अधिकारी सन्त कबीर नगर उपस्थित रहे।