संत कबीर नगर , पुलिस उप महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती दिनेश कुमार पी. द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में परिक्षेत्र के जनपदो के एसपी के साथ मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी की गयी ।
पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती द्वारा गोष्ठी मे निम्नलिखित आदेश-निर्देश दिये गये :-
(01) वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी व लम्बित अभियोगो के विवेचना के निस्तारण हेतु विशेष अभियान चलाया जाये।
(02) महिला संबंधी अपराधों जैसे बलात्कार, शीलभंग, अपहरण आदि में वृद्धि हुई है।अभियोगों का सफल निस्तारण कराते हुए अभियुक्तो के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जाए ।
(03) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही विगत वर्ष की तुलना में कम की गयी है। प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।
(04) शेष पुरस्कार घोषित 25 हजार व उससे अधिक के अपराधियों की संख्या बस्ती में 06 व संतकबीरनगर में 02 है। जिनकी टीम गठन कर यथाशीघ्र गिरफ्तारी करायी जाय ताकि अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अकुंश लग सके ।
(05) 14(i) गैगेस्टर एक्ट के तहत चिन्हित कर संपत्ति जप्ती की कार्यवाही करायी जाये व गुंडा अधिनियम के तहत प्रभावी पैरवी कर जिला बदर की कार्यवाही करायी जाये ।
(06) गोवध निवारण अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत अभियोगों के वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी कराते हुए उनके विरुद्ध गैंगेस्टर/गुण्डा अधिनियम/संपत्ति जप्तीकरण की कार्यवाही करायी जाये ।
(07) वाहन चोरी के अभियोगो में अभियुक्तो की गिरफ्तारी कराते हुए चोरी शुदा वाहनों की शत प्रतिशत शीघ्र बरामदगी करायी जाये।