पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का दिल्ली के एम्स में निधन हो गया है. 92 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. तबीयत बिगड़ने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था. दिल्ली कांग्रेस और कांग्रेस के कई नेताओं ने इस खबर की पुष्टि की है.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, “भारत के पूर्व प्रधानमंत्री तथा देश के वरिष्ठ नेता डा. सरदार मनमोहन सिंह के निधन से समूचा देश अतीव दुःख का अनुभव कर रहा है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उनके परिवार तथा असंख्य प्रियजनों को गहरी संवेदना व्यक्त करता है. डॉ. मनमोहन सिंह ने सामान्य पृष्ठभूमि से आकर भी देश के सर्वोच्च पद को सुशोभित किया. सुप्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह का भारत के प्रति योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करे.”