विकास खंड फूलबेहड़ के ग्राम पिपरावां का है जिसमें नमामि गंगे योजना के तहत सरकार के द्वारा 278.70 लाख रुपए का स्वीकृत कर निर्माण कार्य होना था परन्तु दो वर्ष बीत जाने पर निर्माण कार्य नहीं हुआ जिस जमीन पर निर्माण कार्य शुरू किया गया है वह जमीन डामर रोड से लगभग 10 फीट नीचे गहराई ताल नुमा जमींन है जिसकी शिकायत गौतम दीक्षित के द्वारा आइजीआरएस पोर्टल पर सन्दर्भ स. -40015324042354 से शिकायत की गई जिसका जिलाधिकारी द्वारा संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारी को हस्तांतरित किया गया जिसमें एनसीसी जेई प्रदीप पाल के द्वारा शिकायतकर्ता से फोन पर बात करी जिसमें शिकायतकर्ता ने सहमति नहीं दी फिर भी एनसीसी जेई प्रदीप पाल के द्वारा शिकायतकर्ता के फर्जी हस्ताक्षर कर निस्तारण पत्र लगाकर निस्तारण कर दिया गया इस बात की जानकारी जब शिकायतकर्ता को हुई तब उसके द्वारा अपना फीडबैक देते हुए बताया गया कि मेरे द्वारा कोई भी सहमति पत्र नहीं दिया गया है जेई के द्वारा निस्तारण पत्र पर फर्जी हस्ताक्षर कर निस्तारण कर दिया गया है