कुशीनगर -नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र स्थित मठिया आलम गांव में पुरानी दुश्मनी को लेकर शनिवार की रात तकरीबन नौ बजे दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
लाला टोला निवासी सूरजमन का पुत्र महावीर प्रसाद (40) का गांव के ही एक परिवार से किसी मामले को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार की रात दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर टोका-टोकी शुरू हुई। बात बढ़ गई और दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। इसी दौरान किसी ने धारदार हथियार से हमला कर महावीर प्रसाद को घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल महावीर को परिवार के लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कोटवा पहुंचाया। चिकित्सक ने महावीर को देखते ही मृत घोषित कर दिया।
मठिया गांव में मारपीट की घटना की जानकारी होते ही नेबुआ नौरंगिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस कर्मियों ने घटना की जानकारी जुटाई और अधिकारियों को अवगत करा दिया। गांव में तनाव को देखते भारी तादाद में फोर्स तैनात कर दिया गया है। हमलावर घर छोड़कर फरार हो गए हैं।
पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह ने कहा की पंचनामा बनवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। हमलावरों की तलाश की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।