आज दिनांक 27/11/2024 को स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि सुहेलदेव भारतीय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री ओम प्रकाश राजभर जी पंचायती राज विभाग के मंत्री प्रतिनिधि हरदोई आदरणीय श्री धर्म सिंह अर्कवंशी जी महाराजा चरणों में दीप प्रज्ज्वलित कर वा पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाराजा सलहीय सिंह अर्कवंशी जी कार्यों का बखान करते हुए कहा शिक्षा वा शेरनी का दूध है जो पियेगा वही दहाड़ेगा इसलिए सभी लोग शिक्षीत वा संगठित होकर रहे कार्यक्रम में उपस्थित सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष आदरणीय पुनीत अर्कवंशी जी, प्रधान राम सुचित्र अर्कवंशी प्रधान उमर खाँ खटेली कोटेदार मानसिंह पूर्व शाहबाद तहसील अध्यक्ष जोगराज अर्कवंशी, शिव कुमार अर्कवंशी विनोद अर्कवंशी कुलदीप अर्कवंशी योगेश अर्कवंशी आयुष अर्कवंशी मित्रपाल अर्कवंशी राकेश अर्कवंशी मुन्ना अर्कवंशी परमानंद अर्कवंशी अन्य कार्यकर्ता व समाज के लोग एकत्रित हुए !