जनपद कानपुर नगर घाटमपुर – हमीरपुर रोड रेलवे स्टेशन में मड़ल कार्यालय के आदेशानुसार 20 नवंबर 2024 दिन बुधवार को स्टेशन कार्यालय में उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की द्वितीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समिति के सदस्यों द्वारा निम्न बिंदुओं पर सुझाव दिए गए, 1- प्लेटफार्म क्रमांक पर eNB की ओर टॉयलेट बनाए जाने की आवश्यकता है। 2- प्लेटफार्म क्रमांक एक पर प्लेटफॉर्म रोल्टर नहीं है जिससे यात्रियों को असुविधा होती है। कृपया प्लेटफार्म पर कवर्ड रोड बनाए जाने की व्यवस्था की जाए। 3- प्लेटफार्म क्रमांक एक पर यात्रियों का आवागमन सुनिश्चित कराया जाए। 4- सर्कुलेटिंग एरिया को पौधे व वृक्षारोपण कर सौंदर्यीकरण कराने की आवश्यकता है। 5- FoB में लाइट नहीं लगी है, FoB में शीघ्र लाइट की व्यवस्था एवं सीसीटीवी कैमरे भी उचित स्थान पर लगाएं जाए। 6- 05141/04115/04116, ट्रेन में हमीरपुर रोड स्टेशन स्टॉपेज की आवश्यकता है। 7- स्थानीय जनता और यात्रियों की सुरक्षा हेतु हमीरपुर रोड स्टेशन आरपीएफ व जीआरपी चौकी की स्थापना की आवश्यकता है, आदि पर समिति के सदस्यों द्वारा सुझाव दिए गए।
इस मौके पर सदस्य कपिल देव सिंह, सदस्य वेद प्रकाश आर्य, सदस्य मनोज द्विवेदी, व जिला पंचायत सदस्यपति रामकरन निषाद, अधिवक्ता उदय नारायण, आनंदी लाल विश्वकर्मा प्रधान सिरसा, आदि लोग बैठक में सम्मिलित रहे।