Friday, August 29, 2025
spot_img
HomeLatest Newsहज-2026 के लिए पासपोर्ट संबंधी जरूरी दिशा-निर्देश जारी, आवेदन की तैयारी समय...

हज-2026 के लिए पासपोर्ट संबंधी जरूरी दिशा-निर्देश जारी, आवेदन की तैयारी समय से करें !

हज-2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया को लेकर राज्य हज समिति, लखनऊ द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार हज-2026 की आधिकारिक घोषणा जुलाई, 2025 में संभावित है। हज यात्रा के लिए पासपोर्ट से जुड़ी कई महत्वपूर्ण शर्तें तय की गई हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य होगा।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, देवरिया श्री आवधेश पाण्डेय ने बताया कि हज-2026 हेतु मशीन रीडेबल पासपोर्ट अनिवार्य होगा। हस्तलिखित पासपोर्ट किसी भी स्थिति में मान्य नहीं होंगे। साथ ही, हज-2026 के लिए आवेदन करने वालों का पासपोर्ट 31 दिसंबर, 2026 तक वैध होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जिन आवेदकों का पासपोर्ट अभी तक नहीं बना है या जिनके पासपोर्ट की वैधता 31 दिसंबर, 2026 से पहले समाप्त हो रही है, वे जल्द से जल्द पासपोर्ट बनवा लें अथवा अपने पुराने पासपोर्ट का नवीनीकरण करा लें। समय पर पासपोर्ट न बनने की स्थिति में आवेदक हज-2026 के आवेदन से वंचित हो सकते हैं।

श्री पाण्डेय ने यह भी बताया कि हज-2026 से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश एवं आवेदन की प्रक्रिया जुलाई 2025 में हज की आधिकारिक घोषणा के साथ ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध कराई जाएगी।

उन्होंने जिले के सभी इच्छुक हज यात्रियों से समयबद्ध रूप से पासपोर्ट तैयार रखने की अपील की है, ताकि अंतिम समय में कोई परेशानी न हो।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments