बढ़नी रेलवे स्टेशन का सबसे प्रसिद्ध मंदिर शिवकांतेश्वर शिव भोले मंदिर रोल बिरयानी पान की धाबली पर चलता है मंदिर का खर्चा
आर्य चेतना न्यूज़ धीरेन्द्र प्रताप
बढ़नी रेलवे स्टेशन मुख्य गेट के सामने प्रसिद्ध प्राचीन शिव भोले मंदिर बढ़नी नगर का महत्वपूर्ण मंदिर प्रसिद्ध मंदिर को अतिक्रमण के जाल में दम घुट रहा मंदिर के भगवान का जहां पर प्रसाद उपभोग का वास्तु बिकना चाहिए वहां पर वेज बिरियानी अतिक्रमण में व्याप्त पान की ढाबली से घिरा हुआ हुआ शिव भोले मंदिर अगल-बगल का कहना है जब शिवरात्रि आता है प्रत्येक सोमवार के दिन महिलाओं को आने-जाने में बहुत दिक्कत होती है अलग-अलग समुदाय के लोग चावल बिरयानी यहां तक की सुना होता है अंडा चावल लेकर खाने आते हैं कई बार लोगों को खाने समझाने पर भी वेज बिरियानी वाला किराए के नाम से कहकर खड़ा हुआ है मंदिर के अध्यक्ष की अनुमति के अनुसार लोग भाड़ा देकर मंदिर परिसर में अपनी दुकान को लगाते हैं हिंदू जनमानस को बहुत ही नाराजगी है प्रसिद्ध प्राचीन मंदिर में प्रसाद लड्डू की दुकान फूलमाला बिकना चाहिए समाजसेवी का कहना है सत्य प्रकाश धर द्विवेदी सीमा जागरण जिला मंच संयोजक इस चीज को बातचीत कर कर वेज रोल अपन की धावली हटाना चाहिए कई बार हिंदू जनमानस के संगठनों से बात हुआ है फिलहाल लोगों को एकत्रित होने के बाद इस प्रसिद्ध मंदिर को साफ सुथरा रखने के लिए विश्व हिंदू परिषद शिवाजी मिश्रा ने बताया जल्द ही मंदिर को अतिक्रमण से हटाया जाएगा
हर वर्ष त्यौहार में इस मंदिरों में काफी भीड़ होता है जिसके कारण अतिक्रमण होने के नाते महिलाओं और बच्चों को आने-जाने में बहुत दिक्कत होती है कुछ घर की चोर उचक्के बदमाश वेज बिरियानी रोल खाने के बहाने वहां बैठे रहते हैं जिससे बच्चियों मंदिर में जाने से डरती हैं एसडीएम से बात होने पर उन्होंने बताया संज्ञान होने पर अतिक्रमण को हटाया जाएगा समाजसेवी मोहन भारती लोग बहादुर सिंह राजकुमार सिंह राजू शाही संजय जायसवाल पवन जायसवाल आदि लोगों ने बताया है फूलमाला प्रसाद की व्यवस्था मंदिर परिसर में होना चाहिए रेलवे स्टेशन का मुख्यमंत्री एक सुंदरता का पहचान है