सशस्त्र सेवा झंडा दिवस के अवसर पर सैनिक बंधु द्वारा जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर तथा पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता को प्रतीक झंडा लगाकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक में जनपद के समस्त सैनिक बांधों को हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा स्मारिक 2024 का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर सूबेदार यदुनंदन मिश्रा द्वारा जिलाधिकारी को तथा श्रीमती गुड़िया देवी द्वारा पुलिस अधीक्षक को प्रतीक झंडा लगाकर सशस्त्र झंडा दिवस का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर कोसाधिकारी तथा जनपद के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी प्रतीक झंडा लगाया गया। वहीं जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में राष्ट्र की सशस्त्र सेवा और नागरिकों के बीच आपसी स्नेह और सम्मान की भावना को जागृत करते हुए युद्ध में शहीद अपंग भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवार तथा सेवारत सैनिकों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जनपद के भूतपूर्व सैनिक एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।