मोहम्मद सिराज वो खिलाड़ी जिनका IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) करियर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से लम्बे समय से जुड़ा रहा. पर, जब वो 2 अप्रैल को अपनी पुरानी टीम RCB के खिलाफ गुजरात टाइटन्स (GT) की ओर से खेलने उतरे तो उन्होंने ऐसा स्पेल फेंका, जिसे RCB की टीम लम्बे समय तक याद रखेगी. 2 अप्रैल 2025 को IPL मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलने उतरे, मैच में सिराज के इमोशन अलग थे, क्योंकि वो उस टीम के खिलाफ खेल रहे थे, जिसका वो कभी अहम हिस्सा थे. कोहली के सामने पहला ओवर फेंकने उतरे तो आधे रनअप पर रुके, फिर दोबारा कोशिश की.