थाना दिवस पर ग्रामीण ने किया शिकायत
कोरांव प्रयागराज जहां एक ओर सरकार आमजन की सुविधा को लेकर दिन रात विकास कार्य हेतु नई नई सड़के बनवा कर आमजन आवागमन के सुगमता के लिए निर्माण करा रहा है वहीं दूसरी ओर कोरांव थाना अंतर्गत ग्राम सभा मझिगवां में सरकारी चक मार्ग पर सरहंगो द्वारा अवैध ढंग से कब्जा करने की नियत से दिन शनिवार को जेसीबी से उखाड़कर कर समतल कर दिया गया जिसके कारण राहगीरों का आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो गया है।शिकायतकर्ता रामजन्म यादव ने थाना दिवस के मौके पर आरोप लगाया है कि गांव के ही राजेश कुमार यादव बृजेश कुमार यादव और रविंद्र प्रताप यादव द्वारा चकमार्ग संख्या 244 पर जबरन अवैध ढंग से कब्जा किया जा रहा है जबकि उक्त मार्ग वर्षों से आवागमन का एकमात्र साधन है जिसका वर्षों पूर्व सड़क का अधूरा निर्माण कार्य भी जिम्मेदारों के द्वारा कराया गया था किंतु जिस प्रकार से नियम को ताक पर रखकर उक्त चकमार्ग पर जेसीबी चलाकर उखाड़ा गया विचारणीय है शिकायतकर्ता ने सक्षम अधिकारियों का ध्यान इस समस्या की ओर आकृष्ट कराते हुए निराकरण करने की मांग की है। रिपोर्टर आकाश कुशवाहा