Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeUncategorizedसमाज के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा लिए निर्धन व असहाय...

समाज के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा लिए निर्धन व असहाय बच्चों की मदद के लिए एक बार फिर आगे आया डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल

“हर घर दिवाली हर घर खुशियों का “ इस उद्देश्य को लेकर डैफोडिल्स विद्यालय व शेयर एंड केयर संस्था के द्वारा पुनः नारघाट ब्रांच व लोहिया तालाब ब्रांच में करीब 200 बच्चों व 100 माताओं व बहनों को उपहार स्वरूप कई प्रकार के सामान वितरित किए गए । स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढ़कर इन बच्चों के लिए खिलौने, कपड़े ,बिस्किट चिप्स ,साड़ियां ,सूट ,चादर जूते जैसी जरूरतमंद चीजों का खुशी-खुशी सहयोग दिया अपने मनपसंद सामान को पकड़ इन बच्चों के चेहरे की खुशियां देखते ही बन रही थी। इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती अपराजिता सिंह जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में अपनी चीजों को बांटने का मौका मिला जिसमें उनमें भी वंचित वर्गों के लिए सहयोग ,प्रेम व मदद की भावना का विकास हो सका। विद्यालय की प्रधानाचार्या उप प्रधानाचार्या , एकेडमिक हेड, शिक्षक शिक्षिकाओं व छात्रों के अथक प्रयास व सहयोग से यह चैरिटी ड्राइव आयोजित किया गया था। विद्यालय के हेड बॉय, हेड गर्ल, कैप्टन ,काउंसिल मेंबर्स ने अपने हाथों से उपहार वितरित कर खुशी का वास्तविक अनुभव किया। श्रीमती अपराजिता सिंह जी ने बताया कि इस तरह की चैरिटी ड्राइव का उद्देश्य कुछ कम भाग्यशाली लोगों की सहायता कर उनके चेहरे पर खुशियां लाना जाना है। इसके लिए हम सदैव तत्पर रहेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular