औरैया। श्री जनता इण्टर कॉलेज अजीतमल में शिक्षा विभाग के निर्देशन में समर कैम्प के तृतीय दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य कृष्ण मोहन उपाध्याय की उपस्थिति में छात्र छात्राओं को व्यायाम शिक्षक होशियार सिंह राजपूत द्वारा व्यायाम एवं योगाभ्यास कराया गया और उनके बारे में जानकारी दी गई। विद्यालय के कला अध्यापक संदीप बाथम द्वारा मिट्टी कला के तहत निम्नलिखित जानकारी दी गई जिसमें टेराकोटा,खिलौने और मूर्तियां, मिट्टी के बर्तन और घर की सजावट एवं चित्रकारी आदि। छात्राओं ने समर कैंप के तहत रंगोली बनाई। विद्यालय के प्रधानाचार्य जी द्वारा कार्यक्रम के पश्चात छात्र छात्राओं को प्रति दिन स्वल्पाहार वितरित किया जाता है।आगे भी समर कैम्प का आयोजन 10 जून 2025 तक प्रतिदिन सुबह 7: 00 बजे से प्रातः 10 बजे तक शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार आयोजित होगा।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्री सुधीर कुमार दुबे, यशेंद्र कुमार सिंह,हरी सिंह सेंगर (पूर्व व्यायाम शिक्षक, श्री गजेन्द्र सिंह पब्लिक इण्टर कॉलेज विधूना) छोटेलाल (प्रधान लिपिक), अभिषेक त्रिपाठी (स०लि०) एवं कर्मचारी अवधेश सिंह, नन्द किशोर, सुरेश चन्द्र यादव, मदन दीक्षित,रजनी एवं अनीता आदि मौजूद रहें।