जनपद कानपुर नगर घाटमपुर- ब्लाक सभागार कक्ष में 26 नवंबर 2024 दिन मंगलवार को भारतीय संविधान दिवस समारोह के उपलक्ष्य में संविधान का सजीव प्रसारण दिखाया गया। जिसमें खंड विकास अधिकारी चंद्रमणि जी ने ब्लाक कर्मचारियों, सचिवो, सफाई कर्मचारियों और प्रधानो के साथ संविधान का सजीव प्रसारण सुना। साथ ही खंड विकास अधिकारी चंद्रमणि जी ने सभी भारतीय संविधान के स्वतंत्रता, समप्रभुता, अखंडता और अनुशासन के प्रति सभी को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि हमारे देश का संविधान अन्य देशों की तुलना में एक लचीला संविधान हैं। जिसमें कानून और नियमो का संग्रह है। हम सभी को शपथ लेनी चाहिए कि भारतीय संविधान में वर्णित मौलिक अधिकारों, मूल कर्तव्यो का सदैव पालन करना चाहिए, और अनुशासन में अनुशासित रह कर सभी कार्य करना चाहिए। इस मौके पर आशुतोष दीक्षित, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी आनंद प्रकाश शुक्ला, पंकज सचान,पंकज पांडे, आकाश उत्तम, अभिषेक सिंह, गोविंद सिंह, आलोक कुमार ,निलेश कुमार, रामबाबू, सनत कुमार एडीओ आईएसबी, अखिलेश यादव, सचिन बाबू, कपिल बाबू एवं समस्त कार्यालय स्टाफ !