औरैया शहर के मोहल्ला नरायनपुर गिहार बस्ती निवासी एक महिला ने लगभग एक महीने पूर्व एक नवजात शिशु को अपने घर पर ही जन्म दिया था। महिला की ससुराल कस्बा दिबियापुर में बताई जाती है। उक्त महिला को ससुरालीजन तीन दिन पहले औरैया से दिबियापुर लिवा ले गए थें। आज मंगलवार को हालत बिगड़ने पर पुनः शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सक ने सरकारी अस्पताल ले जाने की सलाह दी। परिजन महिला को सरकारी अस्पताल लाए।अस्पताल में चिकित्सकों ने महिला को जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया। घटना की प्राथमिक सूचना रिपोर्ट कोतवाली पुलिस को भेजी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।महिला के परिवारीजनों ने ससुरालीजनों पर लापरवाही दहेज उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। .कस्बा दिबियापुर निवासी एक महिला निशा 22 वर्ष पत्नी रिंकू जिनका मायका औरैया के मोहल्ला नरायनपुर गिहार बस्ती में हैं। लगभग एक महीने पूर्व उपरोक्त महिला ने नवजात शिशु (बालिका) को जन्म दिया था जो स्वस्थ हैं।
इसके बाद वह मोहल्ला नरायनपुर स्थित अपने मायके आ गई। महिला की ससुराल वाले उसे तीन दिन पहले औरैया से दिबियापुर ले गयें। महिला के बीमार होने पर उसका इलाज चिचौली स्थित 100 शैय्या अस्पताल में कराया गया। उपरोक्त महिला की पुनः हालत बिगड़ गई। जिस पर परिजनों ने शहर के पंडित गेंदालाल दीक्षित चौराहा स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया। अस्पताल से चिकित्सक ने महिला को सरकारी अस्पताल ले जाने की सलाह दी। परिजन महिला को सरकारी अस्पताल ले आए और भर्ती कराया। अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने महिला को जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
इस आशय की प्राथमिक सूचना रिपोर्ट कोतवाली पुलिस को भेजी गई। अस्पताल पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह चिचौली भेज दिया। महिला के मायके वालों ने ससुरालीजनों पर लापरवाही करने व अतिरिक्त दहेज में 5 लाख रुपए मांगने उत्पीड़न करने एवं घर पर ही इलाज कराते रहने का आरोप लगाया है।



